Uttarakhand:- जारी हुए गुलदार को मारने के आदेश….. 5 दिनों से धरने पर बैठे थे लोग

उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार ने काफी दहशत मचाई है ऐसे में पौड़ी गढ़वाल में जिला मुख्यालय से सेट डोभाल ढांडरी गांव में गुलदार को मारने के आदेश जारी हो गए हैं। पिछले 5 दिनों से गुलदार को मारने के लिए लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और अब जाकर उन्होंने आंदोलन स्थगित किया है। वन विभाग द्वारा गांव में शूटर तैनात कर दिए गए हैं। बीते 21 नवंबर को गांव के पास घास काटते समय एक बुजुर्ग महिला को गुलदार ने घायल कर दिया था और ऐसे में लोगों में काफी आक्रोश बना हुआ था तथा इस घटना के बाद लोग धरने पर बैठ गए इसके बाद अब जाकर विभाग द्वारा गुलदार को मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश प्रमुख वन संरक्षक वन्य जीव एवं मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा जारी किए गए हैं। इस मामले में उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही यह निर्णय लिया गया है और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।