उत्तराखंड राज्य के राजकीय महाविद्यालयो में असिस्टेंट प्रोफेसर जो कि काफी लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं उन्हें बर्खास्त करने के लिए आदेश जारी हो गए हैं।
विभाग के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसरो को बर्खास्त करने के लिए पहले समय-समय पर उन्हें नोटिस जारी किए गए थे लेकिन जब नोटिस का जवाब नहीं मिला तो अब यह कार्यवाही हो रही है और बिना सूचना दिए लंबे समय तक अनुपस्थित चल रहे असिस्टेंट प्रोफेसरो को बर्खास्त कर दिया गया है। विभागीय मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की स्वीकृति के बाद शासन द्वारा इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का कहना है कि राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवत्ता परक शिक्षा एवं बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है और शिक्षा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तथा जो भी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ऐसे चार अस्सिटेंट प्रोफेसर है जो कि अनुपस्थित चल रहे थे और उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।