
उत्तराखंड राज्य में गुजरात के मोरबी हादसे को देखते हुए सीएम द्वारा निर्देश दिए गए थे सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए। जिसके बाद अब शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं, कि प्रदेश के सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए और इससे संबंधित जानकारी शासन को 3 सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराई जाए। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पुलों का उचित रखरखाव नहीं हो रहा है और इनका सुरक्षा ऑडिट भी निर्धारित अवधि के दौरान नहीं हो रहा है। इसके अलावा पुलों पर उनकी भार क्षमता से अधिक यातायात का संचालन किया जा रहा है। जिसे देखते हुए शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं, कि प्रदेश में सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए और इनकी स्थिति से संबंधित जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जाए। बता दें कि उत्तराखंड में कई ऐसे पुल है जो कि काफी पुराने हो चुके हैं और इनके दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका सदैव बनी रहती है। शासन द्वारा कहा गया है कि यदि पुलों के कारण किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसमें अधिशासी अभियंता जिम्मेदार होंगे। बता दें कि इनमें मोटर पुल, पैदल पुल और झूला पुल शामिल है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गुजरात के मोरबी में पुल दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को प्रदेश में सभी पुलों की स्थिति को जानने और दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे और इसी क्रम में अब प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग आरके सुधांशु द्वारा मुख्य अभियंता अयाज अहमद को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी पुलों का सुरक्षा ऑडिट किया जाए।
