Uttarakhand:- राज्य में कर्मचारियो के तबादलों हेतु जारी हुए आदेश…… इस तारीख तक होंगे तबादले

उत्तराखंड राज्य में कर्मचारियों के तबादले हेतु आदेश जारी हो चुके हैं। बता दे कि जल्द ही आगामी 10 जुलाई तक कर्मचारियों के तबादले हो पाएंगे। तबादला अधिनियम के तहत 4 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को सुगम के एक कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल में पद रिक्त होने पर स्थानांतरित किया जा सकता है।

बीते शुक्रवार को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा इस मामले में आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान तबादलों की अंतिम तिथि को लेकर आदेश जारी किए गए थे और अब 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में कर्मचारियो के तबादले हो पाएंगे। तबादला अधिनियम के तहत 4 वर्ष पूरे करने वाले कर्मचारियों को सुगम के एक कार्यकाल से दूसरे कार्यकाल में पद रिक्त होने पर स्थानांतरित किया जाएगा और यदि पद रिक्त ना हुआ तो इस दौरान इस श्रेणी के दो कर्मचारी पारस्परिक रूप से स्थानांतरित किया जा सकते हैं।