उत्तराखंड राज्य में बाहरी लोगों को केवल व्यवसाय ,उद्योग या किसी अन्य स्टार्टअप के लिए जमीन मिलेगी जिससे स्थानीय लोगों को लाभ मिले और उत्तराखंड को फायदा हो सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में बाहरी लोग काफी तेजी से भूमि खरीद रहे हैं और जमीनों की खरीद बिक्री की पुष्ट सूचना के बाद यह सख्ती दिखाई गई है। भू माफिया व गलत नीयत से जमीन खरीदने वालों के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं कि राज्य में अब केवल व्यवसाय के उद्देश्य से बाहरी व्यक्ति को जमीन मिलेगी। यह पहला मौका नहीं है जब राज्य हित में निर्णय लिया गया है इससे पूर्व मतांतरण कानून बनाकर, विरोधी कानून भी लाया गया तथा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही के साथ अब जल्द ही समान नागरिक संहिता भी लागू की जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कपकोर्ट के केदारेश्वर मैदान में ‘ च्येली ब्वारी कौतिक’ को संबोधित किया और इस दौरान उन्होंने मेरा 99.78 करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलन्यास किया तथा उन्होंने कहा अब राज्य में भू माफिया और गलत नीयत से जमीन लेने वालों के इरादों पर रोक लगेगी तथा यहां पर स्थानीय लोगों एवं उत्तराखंड को लाभ मिले उस व्यवसाय के लिए ही बाहरी व्यक्ति को जमीन मिल सकती है।