
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद चमोली जिले में एवलॉन्च का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में कोहरे को लेकर चेतावनी दी गई है। उत्तरकाशी जिले की ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 28 दिसंबर को काफी अधिक बर्फबारी हुई और निचले इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ों में बर्फ जमा हो गई है इसलिए चमोली में हिमस्खलन का ऑरेंज जारी किया गया है। बारिश और बर्फबारी के बाद राज्य में ठिठुरन काफी अधिक बढ़ गई है और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की प्रयोगशाला रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ने बीते रविवार को अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले में 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रविवार शाम 5:00 बजे से सोमवार शाम 5:00 बजे तक के लिए जारी किया गया है इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।