Uttarakhand- राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए जीपीएस वाहनों का संचालन शुरू

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,ऋषिकेश तथा हरिद्वार के कई क्षेत्रों में आरएफसी द्वारा जीपीएस वाहनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। इन वाहनों के जरिए अब राशन की कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी। बता दें कि अब सरकारी सस्ता- गल्ले के राशन विक्रेता बाहर से कोई भी वाहन हायर नहीं कर पाएंगे और जो भी विक्रेता मानक को ताक पर रखेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस मामले में जानकारी देते हुए संभागीय खाद्य नियंत्रक बंशीलाल राणा द्वारा बताया गया है कि जीपीएस वाहन की व्यवस्था राशन ढुलाई में पारदर्शिता हेतु लागू की गई है तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोदाम से सरकारी सस्ते- गल्ले की दुकान तक राशन पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी जीपीएस वाहन की होगी और खाद्यान्न ले जाने वाले वाहनों को वर्ल्ड फूड प्रोग्राम द्वारा निर्मित ऐप से ट्रैक किया जाएगा। सबसे पहले यह व्यवस्था देहरादून, विकासनगर ,ऋषिकेश, डोईवाला तथा हरिद्वार जिले में रुड़की को छोड़कर अन्य जगहों पर शुरू कर दी गई है और गोदाम से राशन लोड होते ही चालक का मोबाइल नंबर ऐप में फीड किया जाएगा। यही नहीं बल्कि उन रूटों का पहले अवलोकन कर ऐप में फीड किया जा चुका है जहां से सरकारी सस्ते- गल्ले की दुकान तक सरकारी राशन पहुंचाया जाएगा। इस दौरान यदि वाहन रूट से इतर जाता है तो उसके खिलाफ तत्कालीन कार्यवाही की जाएगी और हर दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट गोदाम प्रभारी को देनी होगी।