Uttarakhand- केदारनाथ हेलीपैड पर जमी डेढ़ फीट बर्फ….. बाधित हुई हेली सेवाएं

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ धाम में बर्फबारी के कारण ठंड में काफी बढ़ौतरी हो गई है। बता दें कि यहां हेलीपैड में भी डेढ़ फीट बर्फ जम गई है जिसके कारण हेली सेवाएं ठप पड़ गई है और जेसीबी से बर्फ हटाने का काम शुरू हो गया है।

बर्फबारी के चलते श्रद्धालुओं को दर्शन करने में काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। बीते शुक्रवार से ही केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में बारिश शुरू हो गई है और पहाड़ों में बर्फबारी के चलते मैदान में भी ठंड का बढ़ने लगी है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। बता दें कि पिछले 7 दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है और अचानक धूप आने के बाद फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ने से नलों का पानी भी जमने लगा है और हेलीपैड पर डेढ़ फीट बर्फ जमने से सेवाएं बाधित है तथा ठंड के चलते धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। वही जेसीबी से हेलीपैड पर पड़ी बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि वह अपने साथ अनिवार्य रूप से गर्म कपड़े , दवाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री लेकर जाए।