
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को सम्मानित किया गया। उन्होंने दिव्यांगजनों को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि यह दिवस केवल औपचारिकता नहीं बल्की साधारण व्यक्तियों को सम्मान देने का अवसर है। विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग की ओर से हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा 41 दिव्यांगजन प्रतिभागियों को₹8000 के पुरस्कार राशि, मेडल ,प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि आप दिव्यांग नहीं बल्कि दिव्य अंग है। मुख्यमंत्री का कहना था कि राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग जनों को ₹1500 मासिक एवं दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को₹700 मासिक भरण पोषण अनुदान दिया जाता है इसके साथ ही उन्होंने कई अन्य योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।


