
उत्तराखंड राज्य में रुड़की के गंगनहर के लक्ष्मी नारायण घाट पर भी ऋषिकेश की तर्ज पर प्रतिदिन गंगा आरती होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मां गंगा आरती का शुभारंभ किया गया, इस दौरान रुड़की में पहली भव्य और दिव्य आरती के दर्शन के लिए गंगनहर के दोनों घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा। यहां पर अब प्रतिदिन गंगा आरती होगी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा गंगा आरती का शुभारंभ करने के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें भी नम हो गई। रुड़की में चैत्र मास के प्रथम नवरात्र पर बीते रविवार को गंगा आरती का शुभारंभ हुआ, मुख्यमंत्री ने कन्याओं का पूजन करते हुए उनका आशीर्वाद लिया और इसके बाद विधि विधान के साथ मां गंगा का पूजन किया और शाम को घाट पर आरती की गई।
