उत्तराखंड :- ओमिक्रोन का दिखने लगा असर, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए इन पर्यटक स्थलों की बुकिंग हो रही रद्द

ओमिक्रोन ने देश-दुनिया में लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है| हालांकि यह डर जायज भी है, क्योंकि अभी तक कोरोना की मार से देश उभरा नहीं है, कि अब इस दूसरे वेरिएंट ने आकर पांव पसार दिए हैं| जिसका असर पर्यटन व्यवसाय पर पड़ रहा है| जहां नए साल के लिए अभी तक लोग जमकर बुकिंग कर रहे थे| वहीं अब मसूरी और देहरादून के होटलों में नए साल के सेलिब्रेशन के लिए कराई गई एडवांस बुकिंग रद्द हो रही है| 2 दिन में 20% बुकिंग रद्द हो गई है| जिस कारण कारोबारियों में मायूसी छाई हुई है|

नए वर्ष के जश्न में अब 1 सप्ताह का ही समय रह गया है| 1 सप्ताह पहले की बात करें तो मसूरी के होटल लगभग पूरी तरह बुक हो गए थे| देहरादून, धनोल्टी और चकराता में भी 70 फ़ीसदी से अधिक बुकिंग हो गई थी| लेकिन देश में कोरोना के मामले जिस प्रकार बढ़ रहे हैं, उन्हें देखकर पर्यटकों ने अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करनी शुरू कर दी है|


होटल एसोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने कहा कि बुकिंग रद्द कराने वाले पर्यटकों की संख्या रोज पड़ रही है| शहर में होटल गेस्ट हाउस और लाज की कुल संख्या 350 के करीब है| इसमें 8000 कमरे और 25000 पर्यटकों के ठहरने की क्षमता है| बुकिंग होने के बाद होटल और रेस्तरां संचालकों ने नए साल के जश्न के लिए व्यवस्था पूरी तरह से कर ली थी| अब पर्यटक बुकिंग रद्द कर रहे हैं तो उनकी बुकिंग धन राशि लौटाने पड़ रही है| उन्होंने बताया कि बुकिंग रद्द करने की वजह पर्यटक कोरोना को बता हैं|


बीते साल भी कोरोनावायरस के चलते पर्यटन कारोबार चौपट रहा| इस वर्ष कारोबारियों को थोड़ी राहत की उम्मीद थी क्योंकि पहले जिस प्रकार बुकिंग हो रही थी उससे कारोबारी बहुत खुश नजर आ रहे थे, लेकिन अब बुकिंग रद्द होने से कारोबारी चिंता में है और मायूस भी है|