Uttarakhand -: अब ऑनलाइन माध्यम से होगी सभी कॉलेजों की संबद्धता प्रक्रिया, छात्रों को समय से मिलेगी छात्रवृत्ति

उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्ध कॉलेजों की संबद्धता की प्रक्रिया इस साल (सत्र 2030 24) से ऑनलाइन की जाएगी| इसके लिए राजभवन ने निर्देश जारी किए हैं| जिसके तहत इसका एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है| जिसे 2 अप्रैल को राज्यपाल गुरमीत सिंह लांच करेंगे|


बताते चलें कि हर साल श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, कुमाऊं विश्वविद्यालय, एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय के कॉलेजों की संबद्धता की प्रक्रिया अमल में लाई जाती है, जो काफी लंबी है| आखरी में फाइल राजभवन पहुंचती है| इस प्रक्रिया में काफी समय लगता है| जिस कारण राजभवन से संबद्धता के प्रमाण पत्र जारी करने में भी देरी लगती है| इसी कारण राजभवन ने तय किया है कि संबद्धता की प्रक्रिया ऑनलाइन की जाए| जिसके बाद राज्यपाल के निर्देशों पर इसका पोर्टल तैयार किया जा रहा है|


जानकारी मिली है कि 2 अप्रैल को इस पोर्टल को राज्यपाल लांच कर देंगे| जिसके बाद विश्वविद्यालयों के संबद्ध कॉलेजों की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी| राजभवन को अंत में विश्वविद्यालय से एक सिफारिश का पत्र आएगा, जिस आधार पर संबद्धता प्रमाण पत्र जारी हो जाएगा|
ऑनलाइन पोर्टल होने से कॉलेजों को संबद्धता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया सरल होने के साथ ही कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को समय से छात्रवृत्ति भी मिल जाएगी| बता दें कि इस पोर्टल में हर कॉलेज को अपनी पूरी जानकारी ऑनलाइन देनी पड़ेगी|