देहरादून| राज्य में आम लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेषज्ञों की टीम घर जाकर स्क्रीनिंग करेगी| शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर सहित गंभीर बीमारियों की जांच घर पर ही होगी| लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन, नेत्रदान अभियान के बारे में बताने के साथ ही आयुष्मान कार्ड एवं डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने की जानकारी भी दी जाएगी|
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ किया| इस अभियान के तहत लोगों की स्क्रीनिंग होगी| यह अभियान 1 महीने तक संचालित होगा| हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्र के 10-10 गांव में जाकर और लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे| इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए कार्यरत है| घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही उनके इलाज का निर्णय लिया गया है| हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को 10-10 गांव में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं|