Uttarakhand- अब एटीएम से निकलेगा फ्री राशन….. यह व्यवस्था लागू करने वाला देश का तीसरा राज्य बनेगा उत्तराखंड

देहरादून। बैंकों की एटीएम मशीन की तरह अब उत्तराखंड राज्य में फूड ग्रेन एटीएम मशीन की व्यवस्था भी की जाएगी जिस तरह से लोग बैंकों के एटीएम से पैसे निकालते हैं ठीक उसी तरह से अब विश्व खाद्य कार्यक्रम के खास योजना अनुसार उत्तराखंड में फूड ग्रेन एटीएम से लोग फ्री राशन निकाल पाएंगे। इस व्यवस्था को लागू करने वाला उत्तराखंड देश का तीसरा राज्य बनने जा रहा है इस बात की पुष्टि खाद्य सचिव सचिन कुर्वे द्वारा की गई है। और इस योजना को विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत मंजूरी भी मिल चुकी हैं। बता दें कि उत्तराखंड में सबसे पहले यह अनाज एटीएम देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र में लगाया जाएगा जिसके बाद पहाड़ी इलाकों में भी इसका उपयोग होगा। उत्तराखंड से पहले यह योजना उड़ीसा और हरियाणा में लागू है मगर अब उत्तराखंड की जनता भी इसका लाभ उठा पाएगी। यह अनाज मशीन एटीएम मशीन की तरह होगी और इस पर भी एटीएम मशीन की तरह ही स्क्रीन होगी तथा यह बड़े-बड़े भंडार ड्रमो से जुड़ी होगी और एक ही स्थान पर कार्ड धारक द्वारा अपना अंगूठा लगाया जाएगा जिसके बाद अंगूठा स्कैन होने से स्क्रीन पर कार्ड धारक का विवरण आ जाएगा व मशीन में कार्ड धारक को अनाज का नगद मूल्य डालना होगा या फिर ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा और मशीन पर बने छेद पर अपना झोला लगाना होगा व एक तय समय में कार्ड धारक को मशीन से उसका अनाज मिल जाएगा।