
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किसानों को बड़ी राहत दी गई है। बता दे कि प्रदेश के हजारों किसानों के लिए राहत की खबर यह है कि अब उन्हें सिंचाई कर नहीं देना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, भोजन माता तथा आशाओं की मांग पर भी विचार करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है।
प्रदेश में साढ़े तीन लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई के लिए किसान राज्य सरकार को कर देते हैं मगर मुख्यमंत्री द्वारा इस कर पर रोक लगा दी गई है और अब किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए कर नहीं देना होगा इससे पहाड़ में छोटी जोत के किसान भी लाभान्वित होंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है और कमेटी उनकी मांगों पर विचार करते हुए सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बता दे कि बीते कई दिनों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है जिससे प्रदेश के कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में ताले लटक गए हैं। अब सरकार ने इसका संज्ञान लेते हुए इसके लिए कमेटी गठित कर दी है।
