Uttarakhand:- नवंबर में नहीं हुई बारिश….. सूखी ठंड ने बढ़ाई परेशानी….. जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में इस बार भी नवंबर के माह में बारिश न होने के कारण सूखी ठंड ने परेशानी बढ़ाई है। महीने भर पहाड़ में बारिश नहीं हुई जिसके चलते सूखी ठंड पड़ रही है जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदलते पैटर्न के चलते लोगों ने काफी परेशानियों का सामना किया है। बीते 10 सालों के आंकड़ों को देखें तो 2021 और 2016 में नवंबर माह में बारिश नहीं हुई थी जिसके बाद अब 2025 में भी नवंबर माह में बारिश देखने को नहीं मिली। हालांकि चमोली , पिथौरागढ़ ,उत्तरकाशी में शुरुआत में हल्की बारिश हुई मगर अन्य जिलों में बारिश न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसके बाद आगामी कुछ दिनों तक मौसम फिर से शुष्क रहने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

Leave a Reply