Uttarakhand:- अखबार बांटने वाले ने पकड़ा महिला का हाथ…. करता था यह हरकत…. गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जहां महिलाओं को प्रताड़ित किया जाता है उनके साथ बुरे कर्म किए जाते हैं एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है जहां घर में अखबार डालने वाले हाकर ने महिला का हाथ पकड़ लिया। दरअसल हाकर ने महिला के मना करने के बाद भी आई लव यू लिखकर घर में अखबार डाला और जब महिला ने विरोध जताया तो उसने महिला का हाथ पकड़ लिया इस मामले में हाकर को अदालत द्वारा 1 साल की कठोर कारावास और ₹1000 के जुर्माना भरने की सजा सुनाई गई है। महिला ने काफी बार हाकर का विरोध जताया मगर विरोध जताने के बाद भी उसने अखबार में आई लव यू लिखकर घर में अखबार डाला और उसके बाद महिला के मना करने के बावजूद घर के अंदर जाकर उसका हाथ पकड़ लिया ऐसे में अदालत द्वारा हाकर को सजा सुनाई गई है।

Leave a Reply