
उत्तराखंड राज्य के लिए यह काफी अच्छी खबर है कि राज्य में वैश्विक सम्मेलन से पहले नई सेवा नीति लाई जाएगी। बता दें कि उद्योग विभाग सेवा एवं आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई सेवा नीति लाने जा रहा है। इस नीति में सेवा क्षेत्र को शामिल करते हुए इसमें निवेशकों को आकर्षित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देना प्रस्तावित किया गया है और नीति का उद्देश्य यह है कि इसमें सेवा क्षेत्र में तेजी से विकास के लिए सरल, सक्रिय एवं उत्तरदायी तंत्र को विकसित किया जाएगा। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में सेवा क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। घरेलू सकल उत्पाद में सेवा क्षेत्र का 41% योगदान है और सेवा क्षेत्र के रूप में पर्यटन को ही केंद्र में रखा गया है। राज्य में स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, शिक्षा, वैलनेस, कौशल विकास आदि क्षेत्रों में भी फोकस हो रहा है और इन क्षेत्रों में भी तेजी से काम हो रहा है और इनमें अधिक निवेश की संभावना भी हैं जिसके लिए सेवा नीति बनाई जा रही है। बता दे कि औद्योगिक विकास विभाग द्वारा इसका खाका तैयार किया गया है। बता दे कि इस नीति को अंतिम रूप देने के लिए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू की अध्यक्षता में दो बैठके भी हो चुकी है।

