
देहरादून| उत्तराखंड में राष्ट्रीय शिक्षा नीति नीति का पहला चरण 12 जुलाई को लागू होने जा रहा है| राज्य के करीब 5 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में प्री प्राइमरी के रूप में बालबाटिकाएं शुरू हो जाएगी| मुख्यमंत्री धामी इसका उद्घाटन करेंगे| सीएम से कार्यक्रम की हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है| निदेशक एआरटी सीमा जौनसारी ने कहा कि विभाग के दफ्तर से तैयारियां पूरी की जा चुकी है| आगनबाड़ी में आने वाले नन्हे छात्रों के लिए शुरुआती पाठ्यक्रम तैयार है| सात हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मचारियों को पढ़ाने का प्रशिक्षण भी दे दिया गया है|
