Uttarakhand:- डाक विभाग की राज्य में नई पहल….. युवाओं को मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड राज्य में डाक विभाग ने अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए युवाओं के लिए नया प्लान तैयार किया है। उत्तराखंड के शैक्षणिक संस्थानों में जेन- जी डाकघर खुलेगा। युवाओं को डाक सेवाओं से रूबरू कराने के लिए यह नई पहल डाक विभाग द्वारा शुरू की गई है प्रदेश के शैक्षणिक संस्थानों में जेन- जी डाकघर खोलने की तैयारी चल रही है। इस पहल के जरिए डाकघर को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा और डाकघर में वाईफाई सुविधा, कॉफी शॉप जैसी व्यवस्था तथा आधुनिक इंटीरियर शामिल किए जाएंगे जिससे कि ज्यादा युवा इससे जुड़ पाएंगे।

Leave a Reply