उत्तराखंड:- खस समुदाय को जनजाति का दर्ज़ा दिलाये जाने पर संघर्ष छेड़ेगी राष्ट्वादी रीजनल पार्टी…. बैठक में लिया गया यह संकल्प

देहरादून । राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में आयोजित बैठक में खस समुदाय को जनजाति का दर्ज़ा दिलाये जाने का संकल्प लिया गया। सभी सदस्यों ने खस समुदाय को जनजाति का दर्ज़ा दिलाये जाने के लिए निर्णायक संघर्ष छेड़े जाने का संकल्प लिया है ।


बैठक प्रशिक्षण सत्र के मुख्य वक्ता उत्तराखंड एकता मंच के अध्यक्ष अनूप बिष्ट एवं निशांत रौथान ने कहा जनजातीय दर्ज़ा दिलाये जाने के लिए राजनीतिक दल के रुप में सबसे पहले राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने अपनी भूमिका निभाई है । उत्तराखंड एकता मंच राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी को इस मुद्दे पर अपना पूर्ण समर्थन देता है। निशांत रौथान ने कहा कि यदि उत्तराखंड के पर्वतीय समुदाय को जनजाति का दर्ज़ा नहीं मिला तो एक दिन गढ़वाली और कुमाऊनी समुदाय की पहिचान समाप्त हो जायेगी।
राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इसके लिए राजनीतिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र पन्त ने की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, विनोद कोठियाल,प्रमोद डोभाल,बलबीर नेगी,गुलाब रावत,उमा खंडूड़ी,भगवती नौटियाल,दयाराम मनोड़ी, सुशीला पटवाल, शान्ति रावत,रेनू नवानी,रामेश्वरी रौतेला,सीमा नेगी, द्रोपदी रावत, संगीता देवी,उषा बिष्ट, चांदनी रावत,प्रीती,उषा,रिंकी,आशा,सुनीता,मीना,इन्दु, खुशहाली देबी,चन्दा, संगीता,नीलम,यशोदा,आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे ।