
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद प्रशासन लगातार देहरादून, हरिद्वार ,उधम सिंह नगर जैसे क्षेत्रों में अवैध मदरसो की जांच कर रहा है और जांच के बाद 170 से अधिक अवैध मदरसे सीज किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में अवैध मदरसों को लेकर एक्शन मोड में है और उनके निर्देश के बाद अवैध रूप से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मदरसों की जांच की गई और राज्य सरकार ने विशेष सर्वे टीम भी गठित की है जिनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही की जा रही है। बीते रविवार को नैनीताल के हल्द्वानी में 13 अवैध मदरसे सील किए गए और अन्य क्षेत्रों में भी अवैध मदरसों को सील किया जा रहा है।
