Uttarakhand:- ड्रोन से की जाएगी अति दुर्गम मतदान केंद्रों की निगरानी….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में भौगोलिक स्थिति के अनुसार अति दुर्गम क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी। बता दे कि जहां पर सीसीटीवी लगाना संभव नहीं है वहां पर ड्रोन से निगरानी होगी। राज्य में विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण ऐसे अनेक स्थल है जहां पर सीसीटीवी नहीं लगाए जा सकते इसलिए वहां पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। चुनाव आयोग और पुलिस ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है तथा अस्थाई कंट्रोल रूम बनाने का निर्णय भी लिया गया है।

कानून व्यवस्था संबंधी समस्या होने पर वहां पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। चुनाव परिचालन केंद्र की ओर से संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, स्थान, घटना की सूचना संबंधित पुलिस अधिकारी को प्रेषित की जाएगी इसके बाद बिना समय गंवाए स्थान की तलाशी करते हुए प्रारंभिक जांच की जाएगी।