Uttarakhand- वन कर्मियों से अभद्रता करते हुए अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को जबरन छुड़ाकर ले गए खनन माफिया….. कर्मचारियों के ऊपर वाहन चढ़ाने का प्रयास

उत्तराखंड राज्य में अवैध खनन के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आते हैं। बता दे कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सरकार और हाईकोर्ट ने कई प्रयास किए हैं।


ऐसा ही मामला बाजपुर से सामने आया है जहां अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को खनन माफिया जबरन छुड़ाकर ले गए उन्होंने वन कर्मियों से अभद्रता की और कर्मचारियों के ऊपर वाहन चढ़ाने का भी प्रयास किया। वाहन से किसी तरह भागकर वन कर्मियों ने अपनी जान बचाई। घटना की तहरीर पुलिस चौकी में दे दी गई है। बता दे कि बौर नदी बरहैनी वन क्षेत्र से होकर गुजरती है। नदी में इन दिनों खनन चुगान प्रतिबंधित है मगर बरहैनी रेंज के वन कर्मियों को सूचना मिली कि नदी के अंदर खनन हो रहा है। सूचना पर अनुभाग अधिकारी दीपक नेगी व वन बीट अधिकारी रणजीत सिंह शुक्रवार की दोपहर को मौके पर पहुंचे। कर्मियों को आता देख अवैध खनन कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। खनन माफिया ने कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया और जबरन वाहन छीन लिया जब कर्मियों ने वाहन रोकने का प्रयास किया तो हमलावरों ने वन कर्मियों के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इस मामले में तहरीर दे दी गई है और अब पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।