
उत्तराखंड राज्य में भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आते हैं, अधिकारी रिश्वत लेते हुए भी पकड़े गए हैं। एक ऐसा ही मामला फिर से सामने आया है जहां विजिलेंस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए नैनीडांडा के मेडिकल अफसर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। प्रभारी सीएचसी नैनीडांडा ने अदालीखाल पर नर्सिंग अधिकारी से उनकी नियुक्ति पीएचसी पर ही बनाए रखने के एवज में ₹20000 की रिश्वत मांगी थी और मेडिकल अफसर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अभियुक्त के आवास पर चल अचल संपत्ति के संबंध में भी तलाशी और पूछताछ की जा रही है।


