Uttarakhand:- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को दिए गए मेडल

उत्तराखंड राज्य के रजत जयंती अवसर पर शामिल होने आई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उत्तराखंड पहुंच गई है। राष्ट्रपति का यहां पर तीन दिवसीय दौरा है और इस दौरान उन्होंने पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर छात्र-छात्राओं को मेडल दिए। उत्तराखंड आने पर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसके बाद वह हरिद्वार के लिए रवाना हुई और हरिद्वार स्थित पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होकर उन्होंने छात्र-छात्राओं को डिग्री और मेडल दिए इसके बाद 3 नवंबर को वह विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी और मंगलवार को नीम करौली बाबा के दर्शन के बाद कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

Leave a Reply