Uttarakhand:- बद्रीनाथ में कड़ाके की ठंड के बीच मार्च तक के लिए रोके गए मास्टर प्लान के कार्य

उत्तराखंड राज्य के बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत चल रहे कार्य कड़ाके की ठंड के बीच रोक दिए गए हैं। बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और ऐसे में मार्च माह तक मास्टर प्लान के कार्य पर रोक लगा दी गई है। करीब 50 मजदूर धाम में रहकर रिवर फ्रंट, भवन निर्माण सहित अन्य कार्यों में जुटे हुए थे लेकिन लगातार तापमान गिर रहा है और ऐसे में वहां पर दिन प्रतिदिन काम करना मुश्किल होता जा रहा है जिसके चलते मास्टर प्लान के कार्यों पर रोक लगा दी गई। ऐसे में मजदूर भी अब वापस लौटने लगे हैं। रात में वहां का तापमान माइनस 8 से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है और पिछले कुछ दिनों से लगातार बादल छाने के चलते दोपहर में भी ठंड काफी अधिक बढ़ गई जिसके चलते कार्य रोक दिए गए हैं।

Leave a Reply