Uttarakhand- राज्य में कई महिलाओं को मिलेगा रोजगार……. आगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायकों के 1323 पदों पर होने जा रही है भर्ती

उत्तराखंड में राज्य सरकार ने उम्मीद जताई है कि आगामी कुछ समय में महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 1323 पदों में भर्ती की जाएगी। बता दें कि इन पदों पर सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 14505 आंगनवाड़ी केंद्र और 5120 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जाते हैं और इन 20067 केंद्रों के माध्यम से राज्य में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। वही गर्भवती और धात्री महिलाओं को भी पौष्टिक आहार आंगनवाड़ी केंद्रों से उपलब्ध करवाकर उनकी सेहत का ध्यान रखा जाता है। और अब राज्य में आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 1323 पदों को भरने के लिए केंद्र सरकार कदम उठाने जा रही हैं।