Uttarakhand- पकड़ में आ गया भीमताल क्षेत्र का आदमखोर……. विभाग के हाथ आया महिलाओं को मारने वाला नरभक्षी

उत्तराखंड राज्य के भीमताल क्षेत्र में दहशत मचाने वाला आदमखोर गुलदार वन विभाग की पकड़ में आ गया है।

बता दे कि एक माह के अंतर्गत तीन महिलाओं को मारने वाले नरभक्षी बाघ या गुलदार को रेस्क्यू किए जाने की कड़ी में वन विभाग के हाथ बड़ी सफलता लग चुकी है। विभाग के विशेषज्ञ और कर्मचारियों की टीम ने बाघिन को ट्रेकुलाइज कर लिया है जिसकी उम्र डेढ़ वर्ष बताई जा रही है। हालांकि अभी तक यह दुविधा दूर नहीं हुई है कि पकड़ी गई बाघिन नरभक्षी है या नहीं इसके लिए डीएनए टेस्ट कराया गया है जिसकी रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा। विभाग के विशेषज्ञों द्वारा सैंपल ले लिए गए हैं जिसे जांच के लिए भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून भेजा जाएगा। बाघिन को रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है और उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद बाघिन को ढेला रेस्क्यू सेंटर रामनगर भेजा जा सकता है। बता दें कि भीमताल क्षेत्र में तीन महिलाओं एवं एक युवती को नरभक्षी ने अपना निवाला बनाया था और अब उसे पकड़ लिया गया है तथा डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि बाघिन नरभक्षी है या नहीं।