Uttarakhand:- हरिद्वार में शुरू हुआ मकर संक्रांति स्नान…… 8 जोन और 21 सेक्टर में बटा मेला क्षेत्र

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में मकर संक्रांति स्नान आज सुबह से ही शुरू हो गया है सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं और ऐसे में पुलिस प्रशासन द्वारा वहां पर पूर्ण तैयारी कर ली गई है। मेला क्षेत्र को 8 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है तथा एसपी प्रमेद्र डोभाल का कहना है कि स्नान के दौरान घाटों पर श्रद्धालुओं के डूबने की संभावना बनी रहती है इसलिए वहां पर नियुक्त जल पुलिस की टीम साथ है। पर्व के लिए जो यातायात नियम बनाए गए हैं उसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। बीते सोमवार को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। एसएसपी ने कहा कि मकर संक्रांति स्नान पर अचानक से भीड़ बढ़ती है इसलिए पहले से ही सभी छोटी बड़ी तैयारी करके रखी जानी चाहिए। मकर संक्रांति के स्नान की काफी मान्यता है और उत्तराखंड के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों से भी यहां पर श्रद्धालु आज स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply