
उत्तराखंड राज्य में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बड़ा हादसा देखने को मिला है। यात्री मन में बाबा केदारनाथ के दर्शन की आस लिए चल रहे थे और तभी अचानक गौरीकुंड केदारनाथ पैदल मार्ग पर चरवासा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने लगे और यह बोल्डर यात्रियों के ऊपर मौत बनकर गिरे। इस हादसे में तीन यात्रियों की जान चली गई है और पांच यात्री जिंदगी तथा मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।
विदित हो कि इस मार्ग पर हमेशा भूस्खलन का खतरा बना रहता है और बरसात में पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। आज रविवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ। बरसात के कारण मलबा और पत्थर गिरने के चलते यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया मौके पर शव इधर-उधर बिखरे हुए थे और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा।
