Uttarakhand:- साहित्यकार स्व. शैलेश मटियानी को मिला उत्तराखंड गौरव सम्मान 2025

उत्तराखंड राज्य के हिंदी साहित्यकार स्वर्गीय शैलेश मटियानी को उत्तराखंड गौरव सम्मान 2025 दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते सोमवार को यह पुरस्कार स्वर्गीय शैलेश मटियानी के पुत्र राकेश मटियानी को सौंपा गया। यह सम्मान उनके हिंदी साहित्य की उपलब्धियां, कहानी जगत में उनके योगदान और उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सशक्त पहचान दिलाने के लिए दिया गया है। सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री का कहना था कि स्वर्गीय शैलेश मटियानी केवल एक साहित्यकार नहीं बल्कि संवेदनाओं के कुशल शिल्पी थे आधुनिक हिंदी कहानी आंदोलन में उनका योगदान अमूल्य है। उन्होंने आम जनमानस की पीड़ा ,संघर्ष और जीवन सत्य को काफी प्रभावशाली शैली में प्रस्तुत किया है तथा उनका यह सम्मान उनके पुत्र राकेश मटियानी को सौंपा गया है।

Leave a Reply