उत्तराखंड राज्य में नए साल के अवसर पर 14 करोड़ रुपए से भी अधिक की शराब बेची गई। प्रदेश में नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया गया और रात के 2:00 बजे तक बार खोले गए ।1 दिन की शराब बिक्री से आबकारी महकमें को 14.27 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रदेशवासियों ने और यहां पर आए पर्यटकों ने एक दिन में 14 करोड़ से अधिक की शराब गटक ली और अंतिम राजस्व जो आबकारी महकमें को प्राप्त हुआ है वह आम दिनों की तुलना में लगभग 2 गुना से भी ज्यादा रहा।
सबसे ज्यादा राजस्व देहरादून और नैनीताल से मिला है और इन दोनों शहरों की भागीदारी कुल राजस्व में आधे से अधिक रही और अन्य 11 जिलों से बाकी राजस्व प्राप्त हुआ। एक दिन के लिए शराब परोसने हेतु कुल 600 बार लाइसेंस लिए गए जिसमें सबसे अधिक देहरादून ने बाजी मारी और शासन ने भी पूरी रात रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी थी जबकि रात के 2:00 बजे तक बार भी खुले थे। सबसे अधिक बिक्री अंग्रेजी शराब की हुई इस दौरान 37000 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बेची गई और उसके बाद 9436 पेटियां बीयर की बेची गई।