Uttarakhand:- चमोली में बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जीवन…. रोकी गई केदारनाथ यात्रा…. जानिए आगामी दिनों में मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य में मानसून सीजन के दौरान लगातार बारिश हो रही है रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चमोली में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कई जगह सड़क मार्ग बंद होने के चलते वाहनों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है। चमोली जनपद के सरकारी अर्ध सरकारी सभी विद्यालयों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए आज अवकाश भी जारी किया गया था और इसके साथ ही केदारनाथ धाम की यात्रा भी रोकी गई है। यात्रियों को सोनप्रयाग तथा गौरीकुंड के पास रोक दिया गया। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 12 जुलाई तक पूरे राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की अपील की गई है।