Uttarakhand:- घर के पास घास काट रही महिला को गुलदार ने उतारा मौत के घाट…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में गुलदार ने काफी आतंक मचाया हुआ है राज्य के कोटद्वार से एक ऐसी खबर आ रही है जहां घर के पास घास काटने गई महिला को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया है और महिला की मौत के बाद क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है। बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:30 बजे पोखरा विकासखंड के बगड़ीगाड़ गांव में 65 वर्षीय रानी देवी घर के पास घास काट रही थी इसी दौरान गुलदार घात लगाकर बैठा था और उसने महिला पर हमला कर दिया। जैसे ही सूचना मिली ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन करने पर महिला का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला। इस घटना के बाद लोगों में काफी डर का माहौल है और उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पिंजरे में कैद करने की मांग भी की है।

Leave a Reply