
उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश के बाद अब केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन जोन सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण यात्रियों से अपील की गई है कि जरूरी होने पर ही यात्रा करें अन्यथा जो जहां पर है वहीं पर रुक जाए।
प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड पर है। भारी बारिश के बाद यात्रा सुस्त हो गई है जिला मुख्यालय से केदारनाथ तक रुक-रुक कर बारिश हो रही है और ऐसे में पैदल मार्ग कई जगहों पर काफी संवेदनशील हो चुका है। यहां पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है और इन हालातो को देखते हुए यात्रियों से अनावश्यक जोखिम न उठाने की अपील प्रशासन द्वारा की जा रही है और हाईवे से लेकर केदारनाथ धाम तक पुलिस तथा प्रशासन की टीम और सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर है। बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग फिसलन से भर चुका है और ऐसे में कोई अनहोनी ना हो तथा यात्री सुरक्षित रहे इसके लिए प्रशासन की टीम यात्रा मार्ग पर तैनात है और यात्रियों से अनावश्यक जोखिम उठाने के लिए मना किया गया है।