
उत्तराखंड राज्य में अब कांग्रेस का नेतृत्व पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सौंप दिया गया है। बता दे कि राज्य में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को पद से हटकर कुमारी सैलजा को यह जिम्मेदारी दी गई है।
पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर बड़े दायित्वो का निर्वहन पहले सैलजा कुमारी कर चुकी है और कांग्रेस के क्षत्रपों में संतुलन साधने तथा लोकसभा चुनाव में संगठन को धार देने की दृष्टि से उनके दायित्व को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उत्तराखंड राज्य में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की पराजय के बाद प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव वरिष्ठ नेताओं के निशाने पर आ गए थे और अब उन्हें हटाकर कुमारी सैलजा को यह नेतृत्व सोपा गया है। बीते शनिवार को कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी के रूप में कुमारी सैलजा को दायित्व देने के आदेश जारी किए और उनका प्रदेश प्रभारी बनना लोकसभा चुनाव की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वह आरक्षित वर्ग से पार्टी का बड़ा चेहरा है और उत्तराखंड में अंबिका सोनी के बाद कुमारी सैलजा दूसरी महिला है जिन्हें प्रभारी का दायित्व मिला है। हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान वह वहां की प्रदेश प्रभारी थी और उस दौरान कांग्रेस नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में उत्तराखंड से प्रीतम सिंह को तैनात किया था। छत्तीसगढ़ के बाद अब सैलजा कुमारी उत्तराखंड में कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी होंगी।