Uttarakhand:- राज्य में इस दिन से शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में आगामी 30 जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा का संचालन प्रदेश सरकार और विदेश मंत्रालय के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा से यात्रा को संचालित करने की राह और आसान हो गई है। पिथौरागढ़ जिले के लिपुलेख पास से प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कैलाश मानसरोवर यात्रा कोविड महामारी के कारण वर्ष 2020 से संचालित नहीं हो पाई और इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से 30 जून से यह यात्रा शुरू होने जा रही है। यात्रा में 50-50 यात्रियों के कुल पांच दल जाएंगे और यात्रा करने वाला पहला दल मानसरोवर के लिए 10 जुलाई को लिपुलेख पास से होते हुए चीन में प्रवेश करेगा और अंतिम यात्रा दल 22 अगस्त को चीन से भारत के लिए प्रस्थान करेगा।