
देहरादून| जस्टिस विपिन सांघी 28 जून को उत्तराखंड के 12वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में राजभवन में शपथ लेंगे| शपथ ग्रहण समारोह में करीब 150 मेहमानों को बुलाया जा रहा है| सरकार के निर्देश पर समारोह को लेकर प्रोटोकॉल प्रभारी एडीएम डॉ. एसके बरनवाल ने तैयारी शुरू कर दी है| कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए 60 गाड़ियां, 50 कमरे बुक किए जा रहे हैं| राज्य अतिथि गृह बीजापुर में एक वीवीआइपी सुई, 3 वीआईपी सुईट व एग्जीक्यूटिव समेत 30 कमरे बुक कराए जा रहे हैं| एनेक्सी और ऑफिसर्स ट्रांजिस्ट हॉस्टल में 10-10 कमरे बुक कराए जा रहे हैं|
