
उत्तराखंड राज्य में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ और विकास नगर में जनसभा के बाद हरिद्वार में रोड शो किया। बता दे कि हरिद्वार में उन्होंने संतों से आशीर्वाद मांगा और जनता से समर्थन की अपील करी। उत्तराखंड राज्य में नड्डा दो दिवसीय दौरे पर आए और उन्होंने हरिद्वार में आज रोड शो किया।
बता दे कि जेपी नड्डा के कई कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए और उनके आगमन की तैयारी और कार्यक्रम को लेकर विधायक मदन कौशिक जिला अध्यक्ष संदीप गोयल समेत कई कार्यकर्ता जुटे हुए थे। रोड शो चंद्राचार्य चौक पुराना रानीपुर मोड़ होते हुए ऋषिकुल मैदान में पहुंचकर संपन्न हुआ इस दौरान जेपी नड्डा ने संतो से भी मुलाकात की तथा उन्होंने उनसे आशीर्वाद मांगा और रोड शो के दौरान भाजपा के लिए समर्थन की अपील करी। बता दें कि 19 अप्रैल को राज्य में मतदान होने वाले हैं और इसे लेकर सभी राजनीतिक दल जोरो – शोरों से तैयारी में जुट चुके हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों बड़े दल अपनी तरफ से रोड शो और जनसभा के द्वारा जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्मानगरी हरिद्वार में गरजे उन्होंने यहां पर रोड शो किया और समर्थन की अपील भी की।