नव वर्ष के जश्न हेतु उत्तराखंड पूर्ण रूप से तैयार है विभिन्न सैलानियों ने उत्तराखंड राज्य के होटलो की बुकिंग कर ली है और पर्यटक स्थलों में बर्फबारी ने पर्यटकों का क्रेज और अधिक बढ़ा दिया है। नए साल के जश्न के लिए उत्तराखंड में हजारों लाखों की संख्या में सैलानी हर वर्ष पहुंचते हैं और इस बार भी नैनीताल तथा अन्य पर्यटक स्थलों में सैलानी पहुंच चुके हैं। बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद तो प्रदेश के पर्यटक स्थल और अधिक सुहावने नजर आ रहे हैं इसके साथ ही श्री नयना देवी में आज रात 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिए जाएंगे। होटल में न्यू ईयर पार्टी डांस और डाइन सहित अन्य प्रतियोगिताएं भी होगी। बीते सोमवार से ही पर्यटक भारी संख्या में उत्तराखंड आ चुके हैं और न्यू ईयर पार्टी भी काफी धूमधाम से राज्य में मनाई जाएगी। नैनीताल नव वर्ष के जश्न हेतु पूर्ण रूप से सज चुका है और होटलो में भी पूरी तैयारी हो चुकी हैं। शहर के अधिकतर बड़े होटलों में शत प्रतिशत कमरे पैक हैं तथा यहां पर आकर्षक कार्यक्रम और गीत संगीत की धूम भी आज शाम को देखने के लिए मिलेगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- बदियाकोट से सोराग की ओर आ रही कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत
- पिथौरागढ़:- महिला के नाम पर भरा था पर्चा, नामांकन निरस्त…… दो प्रत्याशी बाहर
- Uttarakhand:- राज्य के पर्वतीय जिलों में छाए बादल…… जानिए अगामी कुछ दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
- Uttarakhand:- जारी हुए एसआई के प्रवेश पत्र…….इस दिन होगी परीक्षा
- Uttarakhand:- नए साल में राज्य में बिकी 14 करोड़ की शराब….पढ़े पूरी खबर