Uttarakhand- राज्य में क्रिसमस समेत अन्य त्योहार मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए जारी किए गए निर्देश…….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य पर्यटन की दृष्टि से काफी आकर्षक राज्य है। बता दे कि पर्यटन नगरी नैनीताल में हर वर्ष दिसंबर माह में सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए पर्यटक यहां पहुंचते हैं।

बता दे कि पर्यटन नगरी में नए साल और क्रिसमस का जश्न मनाने की आड़ में हुड़दंग मचाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्यवाही करेगी। वहीं होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को रात 10:00 बजे के बाद डीजे ना बजाने के निर्देश दिए गए हैं और पार्टी में किसी भी तरह की हुड़दंग पर्यटकों पर भारी पड़ सकती है। बता दें कि होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की बैठक में गांधी चौक स्थित पर्यटक चौकी में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रघुवीर सिंह चौधरी ने कहा कि गत वर्षों की अपेक्षा पर्यटन नगरी में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए पर्यटकों की भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है और ऐसे में कानून व्यवस्था का पालन करते हुए न्यू ईयर का जश्न मनाया जाए। पर्यटकों की आड़ में हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस ने होटल व्यापारियों को बिना आईडी के कमरे देने पर भी चेतावनी जारी की है। यदि कोई भी होटल व्यापारी बिना आईडी के रूम देते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।