
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाई जाए। मार्चुला और देहरादून में हुई भीषण सड़क दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश जारी किए गए हैं इसके लिए विशेषज्ञों और अनुभवी लोगों को समिति गठित करने के लिए कहा गया है और समिति सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली का ड्राफ्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी। मुख्यमंत्री द्वारा शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने राज्य में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार को हर स्तर पर प्रयास करना होगा।
