Uttarakhand:- स्कूल बस की चपेट में आने से मासूम की मौत……. आरोपी फरार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला खटीमा के उमरूकला गांव से सामने आ रहा है जहां निजी बस की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई जिसके बाद आरोपित फरार हो गया। बच्चे की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल बच्चे की मां बड़े बेटे को स्कूल बस से लेने गई और छोटा बेटा भी मां के पीछे गया तभी यह हादसा हो गया जिसके बाद आरोपी बस चालक बस को छोड़कर भाग गया। बच्चे की मां को पता ही नहीं चला कि वह कब छोटा बेटा आया और उसका ध्यान अपने छोटे बेटे की तरफ नहीं गया। हादसे के बाद अफरातफरी में परिजन बच्चे को उपजिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरो उन्हें उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा बच्चे का परिवार मूल रूप से पिथौरागढ़ के डीडीहाट का रहने वाला है।

Leave a Reply