Uttarakhand:- निकाय चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने कंट्रोल रूम बनाने के साथ जारी किया टोल फ्री नंबर

उत्तराखंड राज्य में होने जा रहे निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग एकदम अलर्ट हो गया है और चुनाव आयोग लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है। निकाय चुनाव को लेकर आयोग ने कंट्रोल रूम बनाने के साथ टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। बीते मंगलवार को चुनाव के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है और उपायुक्त प्रभात कुमार सिंह को कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही आचार संहिता उल्लंघन के अलावा कई अन्य जानकारियो के लिए आयोग ने कंट्रोल रूम बनाए हैं तथा टोल फ्री नंबर 18001804280 है और दूरभाष नंबर 01352662253 भी जारी किया गया है।

Leave a Reply