उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी में आज के दिन दूध और दही से होली खेलकर त्यौहार मनाया गया। उत्तरकाशी में समुद्र तल से 11000 फीट की ऊंचाई पर स्थित दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल काफी धूमधाम से मनाया गया।
उत्सव की शुरुआत सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना के साथ हुई और इस दौरान सैकड़ो की संख्या में उत्सव मनाने के लिए लोग पहुंचे। ढोल दमाऊ आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और लोकगीतों पर जमकर लोगों ने नृत्य किया और वही मटकी तोड़ कर दूध मक्खन व मट्ठे की होली की शुरुआत की गई। दयारा पर्यटन उत्सव समिति की ओर से आयोजित बटर फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा का स्वागत ब्रह्मकमल की माला पहनाकर किया गया और सोमेश्वर देवता की डोली की पूजा अर्चना भी की गई। पूजा अर्चना के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए मक्खन और मट्ठे को सबसे पहले देव डोली के समक्ष रखा गया। इस तरह से लोग पूरी तरह दूध, मक्खन और दही में सरोबार हो गए। सभी ने काफी धूमधाम से यह उत्सव मनाया।