Uttarakhand- बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य में शुरू हो रहे हैं संक्रमण रोकने के उपाय…. जानिए सरकार का प्लान

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते दो हफ्तों से कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा देखने को मिला है जिसके लिए अब उत्तराखंड सरकार कोरोना संक्रमण रोकने के उपाय कर रही हैं इसके लिए सरकार द्वारा सभी जिलों को कोरोना जांच और सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश भी दे दिए गए हैं तथा स्वास्थ्य महानिदेशालय ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी कर दी है। बता दें कि बीते शनिवार को राज्य में कोरोना के मामले 250 से भी अधिक थे और इससे सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग दोनों काफी चिंता में हैं। उत्तराखंड सरकार ने अब राज्य में कोरोना की जांच को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं तथा राज्य के सभी अस्पतालों के लिए महा निदेशालय की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वह कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। व सभी जिलों के जिलाधिकारियों एवं सीएमओ को कोरो ना जाए बढ़ाने हेतु भी निर्देश दे दिए गए हैं।