उत्तराखंड राज्य के देहरादून में आईएसबीटी में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में पांचो आरोपितों को कस्टडी में लेकर पुलिस द्वारा पूछताछ की गई। मामले में जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को आरोपियों को कस्टडी में लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था और कोर्ट ने सभी की 2 दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर कर ली।
पुलिस अब आरोपियों से मिले साक्ष्य की तस्दीक करने में जुट गई है। सबसे पहले आरोपियों को आईएसबीटी ले जाया गया। वहां पर 12 अगस्त को हुई घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसके बाद आज शनिवार को बस के चालक और परिचालक को दिल्ली लेकर जाएंगे। दिल्ली और देहरादून के रास्ते में रुकने के सभी संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ले लिए गए है। विदित हो कि 12 अगस्त की रात कश्मीरी गेट से रोडवेज की बस में ड्राइवर किशोरी को लेकर देहरादून आईएसबीटी पहुंचा था और आईएसबीटी परिसर में पार्किंग में खड़ी बस में किशोरी से रोडवेज और अनुबंधित बसों के पांच ड्राइवर तथा कंडक्टरों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस मामले में बाल कल्याण समिति की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था और मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई। इसके बाद अब एसआईटी काफी गहनता से मामले में जांच करते हुए आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही हैं।