Uttarakhand- अवैध खनन निरोधक दल ने की छापेमारी….. दो स्क्रीनिंग प्लांट सील

उत्तराखंड राज्य में सरकार अवैध खनन को रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है और राज्य के देहरादून जिले से एक ऐसी खबर आ रही है जहां तहसील स्तर पर गठित अवैध खनन निरोधक दल द्वारा डोईवाला क्षेत्र के स्क्रीनिंग प्लांटो में छापेमारी की गई और इस दौरान टीम ने अनियमितता के चलते दो प्लांट सील कर दिए हैं। बता दें कि जिले में तहसील स्तर पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध खनन रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है और बीते शनिवार को इस टीम द्वारा स्क्रीनिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया और अनियमितता पाई जाने पर अवैध खनन निरोधक टीम ने प्लांट सील कर दिए। यह अभियान उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया और फतेहपुर स्थित गौरव स्क्रीनिंग प्लांट व कन्हरवाला स्थित अनीता देवी स्क्रीनिंग प्लांट में अनियमितता मिलने पर दोनों को सील कर दिया गया। उप जिला अधिकारी का कहना है कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी और किसी भी रुप में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।