Uttarakhand:- आईजी कुमाऊं ने शुरू किया ‘ फिट पुलिस अभियान’….. परेड करके वजन घटाएंगे कुमाऊं के अधिकारी, कर्मचारी

उत्तराखंड राज्य में कुमाऊं आईजी द्वारा फिट पुलिस अभियान शुरू किया गया है। राज्य के कुमाऊं मंडल में स्थित सभी छह जनपदों में मोटापे वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चिन्हित किए जाएंगे जो अधिकारी और कर्मचारी रक्तचाप व शुगर के पीड़ित हैं उन्हें भी चिन्हित किया जाएगा और पुलिस लाइन में हर शुक्रवार को परेड के जरिए अधिकारी और कर्मचारी अपना वजन घटाएंगे इसके लिए कुमाऊं में पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक को पुलिस स्वास्थ्य कल्याण अधिकारी का भी पदनाम आईजी ने दे दिया है। कुमाऊं आईजी रिधिम अग्रवाल ने परिक्षेत्र के सभी जनपदों के एसएसपी से कहा है कि वह मोटापा, उच्च रक्तचाप और शुगर जैसी बीमारियों से प्रभावित कार्मिको को चिन्हित करके आरआई को सूची भेजेंगे और परेड में ऐसे चिन्हित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे तथा इनका डाइट चार्ट भी तय किया जाएगा।

Recent Posts